Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो ये कहकर हमसे दुर हो गये कि, अभी तो आपको बहुत दु

वो ये कहकर हमसे दुर हो गये कि, अभी तो आपको
बहुत दुर की सफर तय करनी है, 
- इस जहाँ में अभी तो बहुत कुछ हासिल करनी है, 
सायद
वो हमे दुनिया के नजरो में  कुछ अलग देखना चाहते थे,  

पर क्या हासील कर लिया हमने सिर्फ अकेलापन, 
जहाँ कोई भी अपना नही दिखता, जिसके साथ अपने गमो को
 बांट सकू, उसके कुछ पलो को समेट सकू।

कोई अपना सा लगता भी है - तो वो अपना नही पराया है।
यहा पग - पग पर हर किसी ने सिर्फ हमे आजमाया है,फिर भी 
इस विरान सी भरी सफर में चले जा रहा हूँ मैं। 
सायद इस जहाँ में अभी तो- बहुत कुछ हासिल करनी है हमे।

©कुमार अमित #ऐजिंदगी.....
#nojoto#love#hindisayari#Indianmusic#lovequotes#ak

#peace
वो ये कहकर हमसे दुर हो गये कि, अभी तो आपको
बहुत दुर की सफर तय करनी है, 
- इस जहाँ में अभी तो बहुत कुछ हासिल करनी है, 
सायद
वो हमे दुनिया के नजरो में  कुछ अलग देखना चाहते थे,  

पर क्या हासील कर लिया हमने सिर्फ अकेलापन, 
जहाँ कोई भी अपना नही दिखता, जिसके साथ अपने गमो को
 बांट सकू, उसके कुछ पलो को समेट सकू।

कोई अपना सा लगता भी है - तो वो अपना नही पराया है।
यहा पग - पग पर हर किसी ने सिर्फ हमे आजमाया है,फिर भी 
इस विरान सी भरी सफर में चले जा रहा हूँ मैं। 
सायद इस जहाँ में अभी तो- बहुत कुछ हासिल करनी है हमे।

©कुमार अमित #ऐजिंदगी.....
#nojoto#love#hindisayari#Indianmusic#lovequotes#ak

#peace