Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी में अगर तुम मिल भी गए तो मैं कहाँ मिल पाऊँग

ज़िंदगी में अगर तुम मिल भी गए तो
मैं कहाँ मिल पाऊँगी फिर तुम्हें
जो दिल में हैं बातें कुलबुलाती अभी
तब तक कहाँ साँस दे पाऊँगी उन्हें
तुम जो कहते हो सब ठीक ही होगा
इस दिलासे को कब तक संभाल पाऊँगी मैं
सोचती हूँ अब सच को स्वीकार कर ही लूँ
झूठे वादे-इरादों को कितना सच मान पाऊँगी मैं
बहुत जी ली कल्पना की दुनिया में अब तलक
अब यथार्थ के धरातल पर क़दम बढ़ाऊँगी मैं!
🌹 
#mनिर्झरा
#bestyqhindiquotes 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqlifelessons 
#yqlovequotes
ज़िंदगी में अगर तुम मिल भी गए तो
मैं कहाँ मिल पाऊँगी फिर तुम्हें
जो दिल में हैं बातें कुलबुलाती अभी
तब तक कहाँ साँस दे पाऊँगी उन्हें
तुम जो कहते हो सब ठीक ही होगा
इस दिलासे को कब तक संभाल पाऊँगी मैं
सोचती हूँ अब सच को स्वीकार कर ही लूँ
झूठे वादे-इरादों को कितना सच मान पाऊँगी मैं
बहुत जी ली कल्पना की दुनिया में अब तलक
अब यथार्थ के धरातल पर क़दम बढ़ाऊँगी मैं!
🌹 
#mनिर्झरा
#bestyqhindiquotes 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqlifelessons 
#yqlovequotes