वो शख्स जो बात कम करता है
जो अकसर अपनी परेशानियों से अकेला लड़ता है
और अपनों के गिरने पे हाथ से नहीं कंधे से पकड़ता है
उस शख्स को हम पापा पिताजी अब्बा और डैड कहते हैं
पर क्या कभी सोंचा की क्या वो खुश है या बस हमको देखकर खुश हो लेते हैं
कभी उनसे भी दो पल को ही सही पर बात कर लिया करो
अगर कुछ समझ ना आये की किस बात पे बात करें तो पैसे ही माँग लिया करो
जो घर और अपनों की ज़रूरतों के लिए पैसे कमा के लाता है #Yan#do_dhakka