White कभी कभी मन में सवाल उठता है कोई इतना भी आवश्यक क्यों हो जाता है ..? वो न मिले तो लगता है जैसे कुछ भी तो नही मिला जैसे उसके बिन सब अधूरा है यहां तक की चलती हुई सांसें भी थमी थमी सी नजर आती हैं, और ऐसे में वो कहीं से मिल जाए तो मन करता है थोड़ा सा और पा लूं उसे जो पाया है कहीं छुपा लूं उसे मृत पड़ती देह के लिए उससे बस एक मुलाकात ही संजीवनी बन जाती है, क्यों आखिर कोई इतना आवश्यक हो जाता है..!! ©Rishi Ranjan #sad_shayari metaphysical poetry Extraterrestrial life love poetry in english poetry in hindi sad poetry