बापू तु है तो सब कुछ है। हमे अच्छे कपड़े पहनाके । तु रहता सिंपल सी शर्ट मे खुश है। तु ही मेरा गुरु तूने मुझको ज्ञान दिया। हा मानता हु थोड़ा बोलता कम हु आपसे। (MsboY) पर जो भी कहा तूने वो मेने मान लिया। जो भी दुख होता तु सह लेता खुदसे। अबसे जो भी दुख होगा। तु गम बाटाकर मुझसे। ऊँगली पकड़ के मेरी तु मेरे साथ चला। बापू तु है तो सब है ओर क्या चाइये मुझे भला।'' ©ms boy #Bapu