Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक दो तुम मेरे हो तीन चार हमें तुमसे प्यार पाच छह

एक दो
तुम मेरे हो
तीन चार
हमें तुमसे प्यार
पाच छह
तुम हमेशा मेरे
दिल में रहो
सात आठ 
रहे हाथों मे हाथ
नौ दस
इतना ही कहना था
बस꫰ अंग्रेज़ी काव्य में तरह-तरह के प्रयोग होते रहे हैं। उन्हीं में से एक है नंबर पोएम।
यह कोई शिल्प आधारित काव्य नहीं, बस एक विशेष शब्द पर आधारित काव्य रूप है जिसमें  सँख्याएँ केंद्र में होती हैं। नंबर पोएम के तहत सर्वाधिक बाल कविताएँ लिखी जाती रही हैं जिससे बच्चों को संख्या ज्ञान कराया जा सके। 
किंतु ऐसा नहीं कि नंबर पोएम में अन्य भाव-विषय आधारित कविताएँ न लिखी गई हों। 

उदाहरण: 
One two 
Buckle my shoe
Three four
एक दो
तुम मेरे हो
तीन चार
हमें तुमसे प्यार
पाच छह
तुम हमेशा मेरे
दिल में रहो
सात आठ 
रहे हाथों मे हाथ
नौ दस
इतना ही कहना था
बस꫰ अंग्रेज़ी काव्य में तरह-तरह के प्रयोग होते रहे हैं। उन्हीं में से एक है नंबर पोएम।
यह कोई शिल्प आधारित काव्य नहीं, बस एक विशेष शब्द पर आधारित काव्य रूप है जिसमें  सँख्याएँ केंद्र में होती हैं। नंबर पोएम के तहत सर्वाधिक बाल कविताएँ लिखी जाती रही हैं जिससे बच्चों को संख्या ज्ञान कराया जा सके। 
किंतु ऐसा नहीं कि नंबर पोएम में अन्य भाव-विषय आधारित कविताएँ न लिखी गई हों। 

उदाहरण: 
One two 
Buckle my shoe
Three four
ektagour1889

Ekta Gour

New Creator