❤कुछ पल का साथ❤ कुछ पल का साथ बन गया है जन्मों-जन्म। तुम में क़ैद है मेरी दुनियाँ तुझमें ही मैं मगन। तेरा हर एहसास घुला मुझमें, रहती हूँ मलंग। नज़रें भी तू, तू है श्रृंगार, और तू ही है दर्पण। तेरे इश्क़ नें संवारा तेरे लिए मेरी चूड़ी कंगन। निखर गया रूप, निखर गया मेरा अंग-अंग। छुआ तुमनें मेरे मनको,कर लिया आलिंगन। मुझे भाता तेरी आशिकी, तेरा ये दीवानापन। मैं हूँ नाज़ुक गुलाब सी, तो तू है मेरा उपवन। तेरा इश्क़ है मधुशाला, मैं प्यासी एक लहर। होगा एक-रोज़ अपना मिलन ऐसा हो संगम। पूरे हो एक-दूजे सँग, अटूट हो अपना बंधन।! #kkकुछपलकासाथ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़