Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक इंसान जो पहले से ही दर्द से चूर हो, खुशी का


एक इंसान जो पहले से ही दर्द से चूर हो,  
खुशी का नामोनिशान नहीं उसकी जिंदगी में,  
जो दूसरों की खुशियों में अपनी हंसी ढूंढता हो,  
भगवान भी ऐसे लोगों की जिंदगी को चुन-चुनकर,  
उसमें तकलीफ हजार भर देते हैं।
बीमारियों का नाम तो बस एक बहाना है,  
असल में भगवान को ऐसे सच्चे इंसानों को,  
अपना दास बनाना है।

©J.S.T.quote
  #ramsita #nojoto2024reelnojoto #selfwritten #self_motivation #mrityu #nojotozindagikekisse #foryoupage #reelitfeelit #lifequotes #nojotofollow