नहीं ज़रूरत मुझको दुनियां की, मेरा तो पूरा संसार आप हो.. कारण एक हो तो बताऊं न !! लिखूं गर तो एक जन्म भी कम पड़ जाये, सिर्फ़ जन्म ही नहीं मिला आपसे मुझको मेरे जीवन के साक्षात भगवान आप हो ।। आपसे बेहतर की न इच्छा है और न ज़रूरत.. जो किया है आपने अपनी बेटियों के लिये वो नहीं था हमारी हैसियत.. आप दोनों को मेरी भी उम्र लग जाये माँ-पापा.. Love You Lot.. #MyLifeLine #MyWorld 🙏🙏🙏 ©Puja Kumari✍️ #Wish #MaaPaa #MarriageAnniversary #mylife #Happiness #Love #Nojoto