वो पल-पल की मुलाक़ातें। ज़िन्दगी की खुशियाँ है , तेरी वो पग़ली सी बातें । दिल में है रौनके जिनसे , वो हर पल की मुस्कुराहटें। सवारती रहती है मुझे, तेरी वो छोटी-छोटी सी शरारते। मेरी खुशियाँ है तुझसे , मेरी दुनिया है तुझसे , जीने की अदाएं देती है, तेरी वो चाहते..!!❤️❤️ नमस्कार दोस्तों, आज रात सोने से पहले कोलाॅब करें Pen n Popcorn के साथ और इस बैकग्राउंड को अपने ख़ूबसूरत शब्दों से नवाज़ें। #pnpबातें #pnphindi #pennpopcorn #collabwithpnp #yqbaba #yqdidi #pnp280920 #YourQuoteAndMine Collaborating with Pen n Popcorn