सुन मेरी बिंदिया सुन मेरे कंगना हमेशा उनको तू जीयता रखना सोलह सिंगार न सही बस सादगी थोड़ी ऐसी रखना वो इज़हार कर के जता रही हैं बस उन्हीं के शर्म को माधव तू लाज रखना प्रेम में चाहे कोई कुछ भी बोले हमेशा तू उनको मेरा रखना उस ईश्वर से प्रार्थना है हमेशा उनको तू खुश रखना मैं उनकी हर इच्छा पूरी कर सकूं है जगत जननी मां अम्बे तू अपना आशीर्वाद रखना । एक ख़ूबसूरत #collab Rest Zone की ओर से। #बिंदी #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi