फूलों के नाम... सुनो, दुनिया भर के सारे फूलों मैं आज तुम्हें इसलिए याद कर रही हूँ क्योंकि तुमने मुझे मेरा होना याद दिलाया...सरसों के पीले फूल कितने पीले होते हैं यह हमें तब पता चलता है जब उनका रंग हमारे चेहरे पर जम चुका होता है...यह भागना भीतर से थका देता है और सुकून का एक पल मुझे तुम्हारे होने से ही मिलता है...कभी यह लगता है कि अगर इस दुनिया में फूल नहीं होते तो यह दुनिया कितनी नीरस होती ।एक बार को अगर कल्पना भी करूँ कि शाखों पर केवल पत्ते ही हैं काँटों को भी कोई पूछने वाला नहीं...फूल ना होते तो भँवरों का अभागापन देखने योग्य होता और इस धरा का क्या होता ,यदि तुम ना होते इस धरती की आधी सुंदरता कम हो जाती किसके रंगो से ये धरा चमकती...देखा ना तुमने तुम्हारे ही कारण यह धरती कितनी सजी सँवरी हुई है और सबसे आवश्यक यह कि किसको लेकर कविताएँ कही जाती और प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए गुलाब जैसे उपमान कैसे कह पाता...तुम्हारी महक आत्मा से संवाद करना जानती है, जीवन से लेकर मृत्यु तक के बीच हर उत्सव में तुम मुस्कुराते हुए पास रहते हो....तुम्हारे नहीं होने पर बहुत कुछ हो जाता पर अब जब तुम हो तो मुझे इस बात की निश्चिंतता है कि सब सामान्य है संसार में भी और मेरे भीतर भी। _______________अनाम #अनाम_ख़्याल #pc_byअनाम #फूलों_के_नाम