Nojoto: Largest Storytelling Platform

जरूरी तो नहीं कि हर बार जताया जाए , इश्क़ है बेशुम

जरूरी तो नहीं कि हर बार जताया जाए ,
इश्क़ है बेशुमार तो हर बार उसे समझाया जाए ,
और जो ख़्वाब दिखाते है अक्सर वही धोखे में रखते है ,
और मोहब्बत, इश्क़ तो इबादत का नाम है ,
क्यों इसको सरेआम सबकें सामने तमाशा बनाया जाए।।

©Anshul srivastava
  #Affection #ज़रूरी_तो_नही #Jaroori  #RJANSH