Nojoto: Largest Storytelling Platform

पीढ़ी पुत्र पिता पुत्र भूलने लगे हैं बाबा उनके

पीढ़ी
पुत्र
पिता
पुत्र



भूलने लगे हैं बाबा उनके 
वो सिखाता है अपने बच्चे को
कैसे रखना है बाबा का ख्याल....!

जब बाबा चश्मा मांगे
बाबा का चश्मा उनके कानो में टंगा होगा
जब मै न रहूँ घर में
बाबा की आँख तुम बन जाना


एक उम्र गुज़ारी है धूप की,
झेल झेल कर तपिश बाबा ने
जीवन को छाँव बनाया है

छाँव की कीमत महसूस कर बच्चा
 मन ही मन मुसकाया

उसने गैर हज़िरी मे बाबा की
बाबा से  बड़ा अदब से पेश   आया

©gudiya #generation 

#nojoto
#pita putra pita
#पीढ़ी
#Mic
पीढ़ी
पुत्र
पिता
पुत्र



भूलने लगे हैं बाबा उनके 
वो सिखाता है अपने बच्चे को
कैसे रखना है बाबा का ख्याल....!

जब बाबा चश्मा मांगे
बाबा का चश्मा उनके कानो में टंगा होगा
जब मै न रहूँ घर में
बाबा की आँख तुम बन जाना


एक उम्र गुज़ारी है धूप की,
झेल झेल कर तपिश बाबा ने
जीवन को छाँव बनाया है

छाँव की कीमत महसूस कर बच्चा
 मन ही मन मुसकाया

उसने गैर हज़िरी मे बाबा की
बाबा से  बड़ा अदब से पेश   आया

©gudiya #generation 

#nojoto
#pita putra pita
#पीढ़ी
#Mic
kumaribharti7980

gudiya

Gold Star
Super Creator