Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मैने लिखा है एक पत्र । खुद को, अपने नाम से ज़ि


आज मैने लिखा है 
एक पत्र ।
खुद को, अपने नाम से
ज़िंदगी की तलाश में।
विषय अब तक समझ से दूर है,
भावना फूटने को मजबूर है ।
पत्र मे अपना अवसाद लिखूँ,
वक़्त से कर रहा हूँ वो फरियाद लिखूँ ।
शांत दरिया के शीतल स्पर्श सी ,
दुखों की अमर चंचलता लिखूँ ।
या बर्फ से ढके कैलाश के समान ,
मेरी हर विफलता लिखूँ ।
अकल्पित मिलन की प्रतीक्षा साधना
मे लीन मंज़िल लिखूँ,
या बिछड़न की ओर बढ़ते अपने,
सिरहते पैरों का कांप जाना ।
कोई प्रत्युतर नही मिलेगा मरजाने को,
पूर्ण विश्वाश है मुझे,
मदिरालय के बंद दरवाजे को
निहारते हुए साकी के समान हूँ मैं।
मेरा ये पत्र मुझ तक पहुंचेगा भी,
इससे भी अनजान हूँ मैं ।
फिर भी मैने लिखा,
एक पत्र,
खुद को , अपने नाम से ।

मेरे पत्र की भाषा बड़ी अजीब सी है ।
मेरी अभिलाषा भी बड़ी शालीन सी है।
मैने पत्र के ऊपर भावनाओं के गोंद से
विश्वास की टिकट चिपकाई है,
ताकि मेरा पत्र बैरंग ना हो ।
मेरे जीवन में ना सही मेरे पत्र का तो रंग हो।
दुनियादारी के लेटरबॉक्स में 
कई और अवाचित पत्रों के साथ 
डाला है ।
भेजने और पाने वाले दोनों में
अपना ही पता डाला है ।
मुझे मिलेगा तो जवाब भी दूंगा उसका।
पर अभी तो इंतेज़ार मे हूँ उस वक़्त के,
जिसके लिए लिखा है मैंने ।
एक पत्र,
खुद को , अपने नाम से ।

©#मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner)
  #lettertomyself #letter #Nojoto #मरजानो_मनोजियो 

 Da"Divya Tyagi" chandni Dishant self Tiya Aggarwal Parastish  Manisha Deora Kavya Bh@Wn@ Sh@Rm@  ≋P≋u≋s≋h≋p≋ IshQ परस्त {Official}  अब्र_#Kkoshish Anshu writer  Ayushi Agrawal kiran kee kalam se  POOJA UDESHI  ..Mohit...Sharma.....f44.... R K Mishra " सूर्य " Asha...#anu seema's poetry  Sonu Goyal  Swati kashyap Swati Srivastava KAVYaKLPNA Swati Tyagi प्रियंका गुप्ता (गुड़िया)