Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाहिशें अब दम तोड़ रही हैं , न चाहत है किसी चीज

ख्वाहिशें अब दम तोड़ रही हैं ,
न चाहत है किसी चीज की ,ना इक्षा रही कुछ पाने की ।

~~~~~~~~~~~~`~~~~~~~~~
जिंदगी ऐसे मोड़ पर है ,
किसी  बात का ना बुरा लगता है,ना ही आदत रही कुछ जताने की ।

~~~~~~~~~~~~~`~~~~~~~~~~
बस कुछ क्षण अकेले रह जाने को जी चाहता है ,
ना लहज़े रहे ना शब्द ,ना बातें कुछ बताने की ।

~~~~~~~~~~€nd ~~~~~~~

©manju Ahirwar
  #goodnightimages 
#ख्वाहिशें 
#लहज़े 
#zindagi 
#Love 
#बातें
#lovelife 
#selfwriting