Nojoto: Largest Storytelling Platform

सवाल ये हैं ही नही के क्यों...??? गिरते हुए को

सवाल ये हैं ही नही 
के 
क्यों...???
गिरते हुए को 
संभाला जाए
वो इंसान ही क्या
जो किसी का सहारा न बन सके
मुझे 
सोज़ हैं
बेबाक़
के फिर
चोट तो मुझको भी आई थीं......

#पगली लड़की की क़लम से
#डगमगाए तो क़दम मेरे भी थे
#उफ्फ मेरा मासूम सा मन
#और फिर उम्मीदे पाल लेने की सज़ा तो
 मुमकिन तौर पर मिलनी ही चाहिये
#ज़िन्दगी ये सबक भी अच्छा है...
#बहुत मुश्किल हु मैं, जानती हूँ

©ashita pandey  बेबाक़ #Sad_shayri
सवाल ये हैं ही नही 
के 
क्यों...???
गिरते हुए को 
संभाला जाए
वो इंसान ही क्या
जो किसी का सहारा न बन सके
मुझे 
सोज़ हैं
बेबाक़
के फिर
चोट तो मुझको भी आई थीं......

#पगली लड़की की क़लम से
#डगमगाए तो क़दम मेरे भी थे
#उफ्फ मेरा मासूम सा मन
#और फिर उम्मीदे पाल लेने की सज़ा तो
 मुमकिन तौर पर मिलनी ही चाहिये
#ज़िन्दगी ये सबक भी अच्छा है...
#बहुत मुश्किल हु मैं, जानती हूँ

©ashita pandey  बेबाक़ #Sad_shayri