Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं मतलबी हूं तो मतलबी ही सही रिश्तो की डोर में कच

मैं मतलबी हूं तो मतलबी ही सही
रिश्तो की डोर में कच्ची हूं तो कच्ची ही सही 
अब शायद समझ ही रही थी मैं क्या हो रहा है और क्या नहीं 
कुछ एहसास जिंदगी ने ऐसे कराएं टूट के जुड़ना और जुड़ कर हंसना  जिंदगी ने कुछ ऐसे ही सबक सिखाएं 
अब शायद बदल रही थी मैं 
जिंदगी के साथ चल रही थी मैं  
हां शायद थोड़ी मतलबी हो रही थी मैं 
 लोगों की बातों को समझ रही थी मैं, हाँ थोड़ी  नादान थी पर लग रहा था 
अब तो समझदार बन रही हूँ मैं।  


                               
                                             Anjali sharma #solitary #lifee #quarantine✔️ #Night💝 #Poetr👍😘yOnline #enjoy🤗 #stay🏘️ #staysafe🌝
मैं मतलबी हूं तो मतलबी ही सही
रिश्तो की डोर में कच्ची हूं तो कच्ची ही सही 
अब शायद समझ ही रही थी मैं क्या हो रहा है और क्या नहीं 
कुछ एहसास जिंदगी ने ऐसे कराएं टूट के जुड़ना और जुड़ कर हंसना  जिंदगी ने कुछ ऐसे ही सबक सिखाएं 
अब शायद बदल रही थी मैं 
जिंदगी के साथ चल रही थी मैं  
हां शायद थोड़ी मतलबी हो रही थी मैं 
 लोगों की बातों को समझ रही थी मैं, हाँ थोड़ी  नादान थी पर लग रहा था 
अब तो समझदार बन रही हूँ मैं।  


                               
                                             Anjali sharma #solitary #lifee #quarantine✔️ #Night💝 #Poetr👍😘yOnline #enjoy🤗 #stay🏘️ #staysafe🌝