Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल दिनांक 23/05/2020 को #BJP कार्यालय में लॉकडाउन

 कल दिनांक 23/05/2020 को #BJP कार्यालय में लॉकडाउन का खुला उल्लंघन हुआ, भाजपा में शामिल होने कांग्रेस के 200 कार्यकर्ता रायसेन से भोपाल पहुंचे जहां प्रदेश के मुखिया Shivraj Singh Chouhan और वी डी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एमपी भी उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि भोपाल रेड ज़ोन में है और ये घटना लोकडाउन के नियमों का खुला उलंघन है ।
इस घटना पर न तो किसी बड़े मीडिया हाउस ने BJP मध्य प्रदेश को घेरा और न ही कोई सवाल उठाया ? 
जब पूरे देश मे राजनीतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगी हुई है तो फिर कल भाजपा कार्यालय में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ कैसे एकत्रित हो गई?
क्या भाजपा के लिए अलग और जनता के लिए अलग कानून है?
क्या मप्र के डीजीपी और पुलिस विभाग को इसकी खबर नहीं है?
अगर खबर है तो कार्यवाही क्यों नही हुई?
जब प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी स्वयं ही लोकडाउन का पालन नही कर रही तो आम आदमी को वो कैसे सही संदेश दे पाएगी ?
 कल दिनांक 23/05/2020 को #BJP कार्यालय में लॉकडाउन का खुला उल्लंघन हुआ, भाजपा में शामिल होने कांग्रेस के 200 कार्यकर्ता रायसेन से भोपाल पहुंचे जहां प्रदेश के मुखिया Shivraj Singh Chouhan और वी डी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष एमपी भी उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि भोपाल रेड ज़ोन में है और ये घटना लोकडाउन के नियमों का खुला उलंघन है ।
इस घटना पर न तो किसी बड़े मीडिया हाउस ने BJP मध्य प्रदेश को घेरा और न ही कोई सवाल उठाया ? 
जब पूरे देश मे राजनीतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगी हुई है तो फिर कल भाजपा कार्यालय में 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ कैसे एकत्रित हो गई?
क्या भाजपा के लिए अलग और जनता के लिए अलग कानून है?
क्या मप्र के डीजीपी और पुलिस विभाग को इसकी खबर नहीं है?
अगर खबर है तो कार्यवाही क्यों नही हुई?
जब प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी स्वयं ही लोकडाउन का पालन नही कर रही तो आम आदमी को वो कैसे सही संदेश दे पाएगी ?