Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जो कहते थे गांवों में क्या रखा है आज उन्हें भी

वो जो कहते थे गांवों में क्या रखा है
आज उन्हें भी गांव भा रहा है
शहरों की भागदौड़ में कहीं खो गए थे
बाहर के खाने के आदी हो गए थे
आज उनके चेहरों पर अलग ही चमक है
वर्षों बाद मांँ के हाथों की रोटियां खाकर मस्त है 
एक अरसे बाद उनकी भटकी हुई आत्मा तृप्त है!


 #शहर 
#शहरकीगलियाँ 
#गावँ 
#कोरोनासंदेश 
#कोरोना_को_हराना 
#गावँ_शहर 
#घरपहुँचते 🤗❣️❣️🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏
वो जो कहते थे गांवों में क्या रखा है
आज उन्हें भी गांव भा रहा है
शहरों की भागदौड़ में कहीं खो गए थे
बाहर के खाने के आदी हो गए थे
आज उनके चेहरों पर अलग ही चमक है
वर्षों बाद मांँ के हाथों की रोटियां खाकर मस्त है 
एक अरसे बाद उनकी भटकी हुई आत्मा तृप्त है!


 #शहर 
#शहरकीगलियाँ 
#गावँ 
#कोरोनासंदेश 
#कोरोना_को_हराना 
#गावँ_शहर 
#घरपहुँचते 🤗❣️❣️🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏