तू उड़ता चल, तू चलता चल, डरकर मुश्किलों से न अपना रास्ता बदल, बेखौफ होकर हर पहेली तू हल करता चल, तू उड़ता चल, तू चलता चल। मंज़िल पुकारे है तुझे, तेरा शहर पुकारे है, होकर निडर उस तरफ बढ़ता चल, तेरी खामियों को खूबियों में बदलता चल, तू उड़ता चल, तू चलता चल। हौसला रगों में है तेरे, तेरी तो परिंदों सी ऊँची उड़ान है, तो अपनी रफ़्तार को तू तूफ़ान करता चल, तू हर कदम को तेरे आसान करता चल, ऐ मेरे दोस्त! तू बस उड़ता चल, तू बस चलता चल। -Umra Hasan ©Umme Habiba उड़ान#Shayari #shayarilover #Trending #nojotoshayari #Nojotoappofficial #nojotoapp #nojotoinsta #ig_writer #ig_writer_habiba #flyhigh dhyan mira