Nojoto: Largest Storytelling Platform

बाबा अब तू ही सम्हाल मैं हूं तेरा बच्चा दुनियां है

बाबा अब तू ही सम्हाल
मैं हूं तेरा बच्चा
दुनियां है झूठी हमसे है रूठी
एक तू ही है सच्चा
मेरी हार को बदल दे जीत मे
नफरत को बदल दे प्रीत में
थक चुके अब दे के
 बेगुनाही का सुबूत
किया न कुछ फिर भी
 देके सजा लेती दुनियां
बेबसी पर मजा
सुना है जो आता हार के
आप के प्रभु द्वार पे
बन जाता है बाबा हमारा
हारे का सहारा

©Poonam Awasthi
  #melting