Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझसे लडूंगा पर हर पल तेरे साथ रहूंगा जानता हु ह

तुझसे लडूंगा 
पर हर पल तेरे साथ रहूंगा 
जानता हु हर पल तेरे पास ना रह पाऊंगा 
लेकिन तेरे बिना भी एक पल ना रह पाऊंगा 
चाहे रूठे तू जितनी बार उतनी बार में तुझे मनालूंगा
पर तुझसे बिछड़ के जिंदा भी ना रह पाऊंगा 
अब मान भी जा के तू मेरी जान है
जिससे जी रहा  हु में ये जिंदगी तू वो मेरी सांस है

©Parth Soni
  #angrygirl 
#लव 
#मोहब्बत 
#प्रेम 
#tumerizindagihai 
#लवलाइफ 
#spparthsoni