Nojoto: Largest Storytelling Platform

अलफ़ाज़ का वज़ूद लबों से जुदा रहने दो एहसास में खामोश

अलफ़ाज़ का वज़ूद लबों से जुदा रहने दो
एहसास में खामोशियों को ठहरने दो
महसूस होगी मेरी असल शख्सियत तुम्हे
नज़रों को दिल का आईना बनने दो

रफ़्तार धीमी रहेगी रूबरू होने में
आहिस्ता आहिस्ता जिंदगी में रंग घुलने दो
चौतरफा बिखेंगी रौशनी ख़्वाबों की
ख़्वाबों को हक़ीक़त में तब्दील होने दो

प्यार एक नशा है.... थोडी खुमारी तो चढ़ने दो
यकीन है....नहीं उतरेगा ये तुम्हारी निगाहों से
ऐतबार को कशमकश से आज़ाद तो होने दो
रास आएगा ये मयखाना...दो पल का मेहमां बनने दो मेरी अहमियत
#shayari #poem #nojoto
अलफ़ाज़ का वज़ूद लबों से जुदा रहने दो
एहसास में खामोशियों को ठहरने दो
महसूस होगी मेरी असल शख्सियत तुम्हे
नज़रों को दिल का आईना बनने दो

रफ़्तार धीमी रहेगी रूबरू होने में
आहिस्ता आहिस्ता जिंदगी में रंग घुलने दो
चौतरफा बिखेंगी रौशनी ख़्वाबों की
ख़्वाबों को हक़ीक़त में तब्दील होने दो

प्यार एक नशा है.... थोडी खुमारी तो चढ़ने दो
यकीन है....नहीं उतरेगा ये तुम्हारी निगाहों से
ऐतबार को कशमकश से आज़ाद तो होने दो
रास आएगा ये मयखाना...दो पल का मेहमां बनने दो मेरी अहमियत
#shayari #poem #nojoto