जीवन का तराज़ू •••••••••••••••• जीवन के तराज़ू पर कभी वज़न करके देखो। सुख और दुःख दोनों ही बराबर आते हैं। पर हम नादान लोग सुख का पलड़ा कभी देखते ही नहीं। हमारी निगाहें तो अपने आप ही दुःख वाले पलड़े के ओर ही होती है। #तराज़ू