Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना है जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है ईश्वर अवतरित हो

सुना है जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है
ईश्वर अवतरित होते हैं
हे ईश्वर देखो ना आप की बनाई हुई 
खूबसूरत दुनियां में
हर दिन कोई मासूम खून से लथपथ 
टुकड़ों में मिल रहा है 
ये कैसी दरिंदगी है,इंसानियत शर्मसार है 
और हैवानियत सर चढ़कर बोल रहा है
ये तो जानवर कहलाने के भी योग्य नहीं है
हमने बेजुबान जानवरों की भी समझदारी देखी है

©Pushpa Rai...
  #जयश्रीकृष्णा #प्रार्थना 
#नोजोटो #नोजोटोहिंदी
#हैवानियत #