मैं जानती हूं... जब मैं तुम्हें महसूस करती हूं.. तब.. तुम भी मुझे एहसास करते हो.. मैं जानती हूं.. जब मुझे चोट लगता है.. तब तुम्हें भी दर्द होता है.. मैं जानती हूं.. जब भी तुम्हें मैं याद करती हूं.. तब तुम्हें भी मेरा याद आता होगा.. मैं जानती हूं.. जब भी मैं उदास होती हूं.. तब तुम्हारा होंठो का मुस्कान कहीं खो जाता है.. मगर मैं ये तो नहीं जानती.. तुम्हें.. हमसे प्यार है या नहीं.. मगर इतना तो कह सकती हूं.. जब भी मैं तुम्हें लिखती हूं.. तुम्हें भी मेरे होने का महसूस जरूर होता होगा..! -Lalithasai #yqbaba #yqdidi #yqthoughtoftheday #thoughtsofheart #sirftum #soulconnection #merasukoon #merapyar 👇👇 🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶 🎤🎤🎤🎤🎤🎤🎤