Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज जो दर्द हुआ है वो अपने दिल का है कल तक तो दर्द-

आज जो दर्द हुआ है वो अपने दिल का है
कल तक तो दर्द-ए-दिल बस यूं ही कहा करते थे

आज फिर चोट लगी दिल पर मुंह खामोश रहा
कल तक बे-बात ही हम आह भरा करते थे

क्यों वो खामोश-पसंद हो गए हैं आज मियां
कल तक हर बात की जो बात किया करते थे

 आज है एक तमन्ना उन्हें भी चोट लगे
कल जो रोने को मेरे ढोंग कहा करते थे

 कुछ पल आए तो सही मेरी जिंदगी जीने
जो अपनी जिंदगी को बोझ कहा करते थे

कहां रुखसत हुए वो हमको धड़कने कहकर
क्या आज मर गए कल तक जो जिया करते थे

ख्याल जिनकी ख्वाहिशों का हमने जमके रखा
 हमे रुलाने की ख्वाहिश वो आज करते हैं

उन्हें भी हो खबर के किस तरह में पाश हुआ
कल तक जो मुझको बनाने की बात करते थे

उसी ने राह से भटका दिया है आज *मियां*
मंज़िल पाने की *दिशा* जिसको कहा करते थे

#ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #आहे_दिल
#मियाँ Er. Ambesh Kumar ishi  Bhüvï Sãhù💞 soni koundal mohit
आज जो दर्द हुआ है वो अपने दिल का है
कल तक तो दर्द-ए-दिल बस यूं ही कहा करते थे

आज फिर चोट लगी दिल पर मुंह खामोश रहा
कल तक बे-बात ही हम आह भरा करते थे

क्यों वो खामोश-पसंद हो गए हैं आज मियां
कल तक हर बात की जो बात किया करते थे

 आज है एक तमन्ना उन्हें भी चोट लगे
कल जो रोने को मेरे ढोंग कहा करते थे

 कुछ पल आए तो सही मेरी जिंदगी जीने
जो अपनी जिंदगी को बोझ कहा करते थे

कहां रुखसत हुए वो हमको धड़कने कहकर
क्या आज मर गए कल तक जो जिया करते थे

ख्याल जिनकी ख्वाहिशों का हमने जमके रखा
 हमे रुलाने की ख्वाहिश वो आज करते हैं

उन्हें भी हो खबर के किस तरह में पाश हुआ
कल तक जो मुझको बनाने की बात करते थे

उसी ने राह से भटका दिया है आज *मियां*
मंज़िल पाने की *दिशा* जिसको कहा करते थे

#ΔհΜεD_ɌαZα_ΘυʀΞៜΗι #आहे_दिल
#मियाँ Er. Ambesh Kumar ishi  Bhüvï Sãhù💞 soni koundal mohit