Nojoto: Largest Storytelling Platform

शोख़ फिज़ाओं की साज़िशों में, सुब्ह शबनमों की

शोख़  फिज़ाओं  की साज़िशों में,
सुब्ह  शबनमों   की  बारिशों  में ।
मन का  दर्पण जब  भीगने  लगे,
अश्रुओं   की  धारा  सूखने  लगे ।
तो  मन की कुंडी  खटखटा लेना,
फिर  इक दफा  मुझे बुला  लेना ।

सहारा   बनने   लगे  जब   दीवार,
तन्हाई  लगने  लगे  जब  लाचार ।
खुद   को  खुद  की  खबर  ना हो,
कांटा  चुभने  का  असर  ना  हो ।
तो  आंगन  में  दीया  जला  लेना,
फिर  इक दफा मुझे  बुला  लेना ।

बज्मों  में   होने  लगे  सरगोशियां,
नज़्मों में दिखने लगे खामोशियां ।
जब   जाने   लगे  'अक़्ल-ए-कुल,
जब   बनने   लगे   चादर-ए-गुल ।
उस  रोज़  का  ताबीर  सुना  देना,
फिर  इक दफा  मुझे बुला  लेना ।

जब  हिचकियों  से  वास्ता ना रहे,
जब अपनों से कोई राब्ता ना रहे ।
जब   चाँद  का  नूर  जलाने  लगे,
जब अपना  साया दूर  जाने लगे ।
बीती  बातों  को  फिर  भुला देना,
फिर  इक दफा  मुझे बुला  लेना ।

©Darshan Raj #a 
शोख़  फिज़ाओं की साज़िशों में,
सुब्ह  शबनमों   की  बारिशों  में ।
मन का  दर्पण जब  भीगने  लगे,
अश्रुओं   की  धारा  सूखने  लगे ।
तो  मन की कुंडी  खटखटा लेना,
फिर  इक दफा  मुझे बुला  लेना ।
शोख़  फिज़ाओं  की साज़िशों में,
सुब्ह  शबनमों   की  बारिशों  में ।
मन का  दर्पण जब  भीगने  लगे,
अश्रुओं   की  धारा  सूखने  लगे ।
तो  मन की कुंडी  खटखटा लेना,
फिर  इक दफा  मुझे बुला  लेना ।

सहारा   बनने   लगे  जब   दीवार,
तन्हाई  लगने  लगे  जब  लाचार ।
खुद   को  खुद  की  खबर  ना हो,
कांटा  चुभने  का  असर  ना  हो ।
तो  आंगन  में  दीया  जला  लेना,
फिर  इक दफा मुझे  बुला  लेना ।

बज्मों  में   होने  लगे  सरगोशियां,
नज़्मों में दिखने लगे खामोशियां ।
जब   जाने   लगे  'अक़्ल-ए-कुल,
जब   बनने   लगे   चादर-ए-गुल ।
उस  रोज़  का  ताबीर  सुना  देना,
फिर  इक दफा  मुझे बुला  लेना ।

जब  हिचकियों  से  वास्ता ना रहे,
जब अपनों से कोई राब्ता ना रहे ।
जब   चाँद  का  नूर  जलाने  लगे,
जब अपना  साया दूर  जाने लगे ।
बीती  बातों  को  फिर  भुला देना,
फिर  इक दफा  मुझे बुला  लेना ।

©Darshan Raj #a 
शोख़  फिज़ाओं की साज़िशों में,
सुब्ह  शबनमों   की  बारिशों  में ।
मन का  दर्पण जब  भीगने  लगे,
अश्रुओं   की  धारा  सूखने  लगे ।
तो  मन की कुंडी  खटखटा लेना,
फिर  इक दफा  मुझे बुला  लेना ।
darshanraj7292

Darshan Raj

New Creator