Nojoto: Largest Storytelling Platform

काम का वो लड़का काम की तलाश में घर से निकला हुआ ह

काम का वो लड़का 
काम की तलाश में घर से निकला हुआ है
जेब नंगी उसकी ओर बदन ढका हुआ है
दो दिनों से कुछ खाया नही उसने
फिर भी कह देता है पूछने पर
पेट भरा हुआ है 
रखी है संभाल कर उसने जिमेदारी की डिग्री
हाथ जोड़कर नौकरी के दरवाजे पर खड़ा हुआ है
सूखने लगी है जुबान उसकी इतना बोलने पर
फिर भी बातों में उसकी शहद सा रस भरा हुआ है
कैसे चला जाए घर पर वो खाली हाथ
घर में भी तो कबसे सब खाली पड़ा हुआ है
काम का वो लड़का
काम की तलाश में घर से निकला हुआ है।

©Suraj #Heart touching#My story #Feeling #शायरियां

#Journey
काम का वो लड़का 
काम की तलाश में घर से निकला हुआ है
जेब नंगी उसकी ओर बदन ढका हुआ है
दो दिनों से कुछ खाया नही उसने
फिर भी कह देता है पूछने पर
पेट भरा हुआ है 
रखी है संभाल कर उसने जिमेदारी की डिग्री
हाथ जोड़कर नौकरी के दरवाजे पर खड़ा हुआ है
सूखने लगी है जुबान उसकी इतना बोलने पर
फिर भी बातों में उसकी शहद सा रस भरा हुआ है
कैसे चला जाए घर पर वो खाली हाथ
घर में भी तो कबसे सब खाली पड़ा हुआ है
काम का वो लड़का
काम की तलाश में घर से निकला हुआ है।

©Suraj #Heart touching#My story #Feeling #शायरियां

#Journey
surajiamfromhary4313

Suraj

New Creator