“Hug Day” रचना नंबर 6 तेरे बाँहों में आकर ज़िन्दगी जन्नत हो गई सारी की सारी दुनिया खूबसूरत हो गई थीं दूरियाँ तुमसे हर ख्वाहिश थी अधूरी सी अब तो आरज़ू है कट जाए तेरे बांँहों में ज़िन्दगी मेरी बाहों के दरमियाँ में कोई दूरी ना रहे सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी ना रहे अपने बांहों में आज बिखर जाने दो सांसों में बसा खुशबू बन महक जाने दो दिल बेचैन था कबसे क़रीब आने के लिए आज तो मुझे अपने सीने में उतर जाने दो।— % & #kkdrpanchhisingh1 #कोराकाग़ज़ #जश्न_ए_इश्क़ #kkजश्न_ए_इश्क़ #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #kkvalentinesweek2022