Nojoto: Largest Storytelling Platform

अर्ज़_किया_है.... मौसम अप्रैल का.... गन्ने का जू

अर्ज़_किया_है....

मौसम अप्रैल का....

गन्ने का जूस और कुल्फी बिक रही ठेले में ,
गोला तैयार है और आइसक्रीम मिल रही मेले में ।
कॉलेज भी खुल गया है छुट्टियों  गुजारने के बाद
अब तुझसे मिलना मुनासिब होगा अकेले में ।

अब तुम बताओ के कैसे भूल जाऊं मैं , मौसम अप्रैल का ।

लीचियों के पेड़ों पर फूल दिखने लगे हैं ,
शिकंजी के भी गिलास बिकने लगे हैं ।
आम की अमिया  पकने को तैयार है ,
हर तरफ देखो तो प्यार ही प्यार है ।

अब तुम बताओ के कैसे भूल जाऊं मैं , मौसम अप्रैल का ।
 #April
अर्ज़_किया_है....

मौसम अप्रैल का....

गन्ने का जूस और कुल्फी बिक रही ठेले में ,
गोला तैयार है और आइसक्रीम मिल रही मेले में ।
कॉलेज भी खुल गया है छुट्टियों  गुजारने के बाद
अब तुझसे मिलना मुनासिब होगा अकेले में ।

अब तुम बताओ के कैसे भूल जाऊं मैं , मौसम अप्रैल का ।

लीचियों के पेड़ों पर फूल दिखने लगे हैं ,
शिकंजी के भी गिलास बिकने लगे हैं ।
आम की अमिया  पकने को तैयार है ,
हर तरफ देखो तो प्यार ही प्यार है ।

अब तुम बताओ के कैसे भूल जाऊं मैं , मौसम अप्रैल का ।
 #April
drjoker3472

Dr. Joker

New Creator