मेरे दिल और धड़कनों पर जो तू इस तरह समाया, लबों पर खुदा के नाम से भी पहले तेरा नाम आया, तू होता है खामोश कभी तो मुझसे सहा नहीं जाता, तेरी मौजूदगी में ही अब ये दिल सुकून है पाता, कमाल हैं ना कि बिन बोले सब कुछ समझ लिया जाता, हमारे बीच अब लफ्जों को जाया किया नहीं जाता, वो पहली मुलाकात का समा कभी भूला नहीं जाता, कितनी बार कहू अब और तुम बिन जिया नहीं जाता... #Love #CoupleGoals #couplequotes #Pyar sheetal pandya मेरे शब्द #sl #Nojoto #Nojotothought #nojotoapp #nojotihindi