जिंदगी की रफ्तार में हमेशा ठहरना उचित नही होता है। कभी कभी आगे बढ़ जाना भी जरूरी होता है। जब गुजरता हुआ पल तेरे जख्मों को नासूर बनाता है। तब दरवाजों को बंद कर रास्ता तकना छोड़ देना भी उचित होता है। ©Ruksar Bano #grey #GoWithTheFlow