आज नरेंद्र मोदी जी से सबक सिखाने को मिला ना जाने कितने विपक्षी आऐंगे तुम्हारे कदम रोकने, पर फिर भी तुम निंरतर आगे बढ़ते जाना..... कई ऐसे राहुल गांधी जेसे तुम्हारे रास्ते में कांटों की बौछार करेंगे, पर तुम उन कांटों के फूल बनाना..... और तुम्हें अपशब्द बोलेंगे... पर फिर भी तुम निंरतर आगे बढ़ते जाना..... तुम एक दिन सफलता हासिल कर जाओगे, और ऐसे लोग बोलते ही रह जाएंगें....।। by miss kajal