White कोई जिस्म का तो कोई तारीफो का भूखा हैं यह ज़िन्दगी का सफर मोहब्बत के बिना बिल्कुल रुखा सूखा हैं जब बिना मांगे मिल जाएं किसी अजनबी का साथ समझ जाना आज आंसमान से कोई तारा जरूर टूटा हैं आज कल ज़माने में हर इंसान झूठा हैं इसलिए मैंने खुद से दिल लगाने का जरिया ढूंढा हैं क्या शिकायत करें किसी से , क्या मोहब्बत करें किसी से हमको तो ज़िन्दगी भर अपनों ने लूटा हैं यह सिर्फ़ मेरे अल्फाज़ नहीं , मेरी आवाज़ हैं मेरे जाने का अंत नहीं , मेरे सफ़र का आग़ाज़ हैं लिखता हूँ अक्सर अपनी अधूरी ख्वाहिशों के सज़ा से कितनी बार धोखा खाए हो प्यार में पढ़ कर मेरी शायरी आज फिर किसी ने पूछा हैं ना जाने ज़िन्दगी में कितना बार मोहब्बत का साथ छूटा हैं फिर भी दिल रहता खामोश बन कर गूंगा हैं नहीं पड़ता किसी के इश्क़ में सिर्फ़ देख कर उनके हुस्न को ना जाने उस खूबसूरती को कितनों ने मिल कर किया जूठा हैं 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji #Sad_shayri #Sethiji #Trending #25March #Zindagi #ishq #nojotohindi #nojotoapp