Nojoto: Largest Storytelling Platform

चहे कितने भी सला गुज़ार जाए लेकिन आपकी यादो का साथ

चहे कितने भी सला गुज़ार जाए लेकिन आपकी यादो का साथ हर वक़्त मेरे साथ रहता है।

आज भी रात को ख्वाब मे आकर थोडा सूकुन दे जते हो । 
हर उस वक़्त आपकी याद आती है जब ये दुनिया के सामने जुकना पड़ता है, तब उस पल मेरे साथ चलने वाला कोई नही रहता । 
हा, आते हो आप याद आप जब किसी दोस्त को अपने बाप की बाते कर सुन लेता हूं।

हा,जब भी किसी दोस्त कि शादी में जाता हूं तब उसके पापा की चेहरे की हँसी को देख कर याद आ जाते हो। 
 याद आते हो आप आज भी क्योंकि जिसकी वज़ह आज इधर हु उसका साथ मेरे हाथ मे नही है।
माना साथ नही था हमारा उतना ज्यादा, लेकिन एक पल की मुलाकात भी पूरी ज़िन्दगी बदल देती है।
हर एक साल आज के जैसा एक दिन आएगा जब आपकी याद इस सीनें में से बाहर निकल आएगी।
चाहे कितने भी साल गुजर जाए आपका साथ ये आँखे बंद कर महसूस कर के आगे चलता रहूंगा। #alone #dad #miss #Nojoto #Papa #Quotes #Yaad
चहे कितने भी सला गुज़ार जाए लेकिन आपकी यादो का साथ हर वक़्त मेरे साथ रहता है।

आज भी रात को ख्वाब मे आकर थोडा सूकुन दे जते हो । 
हर उस वक़्त आपकी याद आती है जब ये दुनिया के सामने जुकना पड़ता है, तब उस पल मेरे साथ चलने वाला कोई नही रहता । 
हा, आते हो आप याद आप जब किसी दोस्त को अपने बाप की बाते कर सुन लेता हूं।

हा,जब भी किसी दोस्त कि शादी में जाता हूं तब उसके पापा की चेहरे की हँसी को देख कर याद आ जाते हो। 
 याद आते हो आप आज भी क्योंकि जिसकी वज़ह आज इधर हु उसका साथ मेरे हाथ मे नही है।
माना साथ नही था हमारा उतना ज्यादा, लेकिन एक पल की मुलाकात भी पूरी ज़िन्दगी बदल देती है।
हर एक साल आज के जैसा एक दिन आएगा जब आपकी याद इस सीनें में से बाहर निकल आएगी।
चाहे कितने भी साल गुजर जाए आपका साथ ये आँखे बंद कर महसूस कर के आगे चलता रहूंगा। #alone #dad #miss #Nojoto #Papa #Quotes #Yaad
amitpatel8099

Amit Patel

New Creator