Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे देखा कभी नहीं गर है तू सच्च में तो रो ही देता

तुझे देखा कभी नहीं गर है तू सच्च में
तो रो ही देता आज दिल तेरा भी,
जहां पैसे पैसे पे बिक रहा इंसान तेरा
और गली चौराहे में बिक रहा नाम तेरा भी,
कहीं हो रहा कतल कहीं लुट रही आबरू
आज हो जाता बदनाम नाम तेरा भी,
कुछ लोग हैं जो सौदा कर रहे ईमान का
बेच ही देते आज ईमान तेरा भी,
तुझे देखा कभी नहीं गर है तू सच्च में
तो रो ही देता आज दिल तेरा भी..

©Balwinder Pal
  #corruption

#Corruption

1,735 Views