रेस चाहे गाड़ियों की हो या ज़िन्दगी की जीतते वो ही

रेस चाहे गाड़ियों की हो या ज़िन्दगी की जीतते वो ही लोग हैं, जो सही वक़्त पे ख़ुद को बदलते हैं. खुद से बहस करोगे तो सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे, अगर दुसरो से करोगे तो और नये सवाल खड़े हो जायेंगे.
, 
,                  सुप्रभात

©Rohit Ekka
  #Lake #Jivan_Ki_Sikh #Jindagi #vichar #rohit
play