Nojoto: Largest Storytelling Platform

साहित्य पल्लव की डायरी समाज और देश का चरित्र बनक

साहित्य   पल्लव की डायरी
समाज और देश का चरित्र
बनकर दर्पण में उभरता है
हल चलो का चलन कवि
रचनाओं में उकेरता है
जब जब पथ भृष्ट समाज होता है
कबीर निराला का दिल
कविताओं में रोता है
सत्ताओ का चरित्र शोषण करता है
तब तब कलमो का लेखन
चुनोती पूर्ण होता है
तलवारों की ताकत
कलमे रखती है
कितने औहदे ऊँचे हो
नेस्तनाबूद करती है
                   प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" तलवारों की ताकत कलमे रखती है

#WForWriters 
#पल्लव_की_डायरी
साहित्य   पल्लव की डायरी
समाज और देश का चरित्र
बनकर दर्पण में उभरता है
हल चलो का चलन कवि
रचनाओं में उकेरता है
जब जब पथ भृष्ट समाज होता है
कबीर निराला का दिल
कविताओं में रोता है
सत्ताओ का चरित्र शोषण करता है
तब तब कलमो का लेखन
चुनोती पूर्ण होता है
तलवारों की ताकत
कलमे रखती है
कितने औहदे ऊँचे हो
नेस्तनाबूद करती है
                   प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" तलवारों की ताकत कलमे रखती है

#WForWriters 
#पल्लव_की_डायरी