मुझे आसमान का हर एक पहर पसंद है। सूरज की लालिमा से डूबा हुआ असमान। बिजली की टकराहट से गरजता हुआ आसमान। ऊपर तक छितराएं बदलो से घिरा हुआ आसमान। पक्षियों की कतारों से लिपटा हुआ आसमान। बारिश को अपनी आगोश से रिहा करता हुआ आसमान। हर एक पल, हर एक तशवीर आसमान। मुझे आसमान के हर कतरे से जोड़ती है। ©Ruksar Bano #asmaan aur ishq