जब आस्था हो अपार, और हो सच का साथ कृपानिधान स्वयं आएं, और हर जाए हर विकार। घोल जाएं वो स्नेह का रस हर ओर, महके पवन, रंगे चमन, ढोल-नगाड़े बजे हर छोर। ठंडाई-गुजिये चले हर घर, घर घर बरसे खुशियों की फ़ुहार, ऐसी चला पिचकारी हम सब पर इस बार पालनहार। होली की हार्दिक शुभकामनाएं। होली की हार्दिक शुभकामनाएं।❤️ #holi #yqholi #yqdidi #life #happiness #think_and_sharpen #sanjana_saxena #creativecascadeentertainment