Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण को दूषित करती, यह प्ल

प्लास्टिक हटाओ,    पर्यावरण को दूषित करती, 
यह प्लास्टिक की गंदगी है कैसी।
बेखौफ इस्तेमाल करते हम,
इससे मासूम पंछियों पशुओं की ,
जान है जाती।।
नादान है वो बेचारे, 
प्लास्टिक में मौत बसी,
समझ की थोड़ी यह बंजर है जमीं ।
फर्ज कर्तव्य मानव भूल चुका, 
अपनी-अपनी सुविधाओं की होड़ में, 
मौत की दुकान है सजा दी।।
बंद हो यह प्लास्टिक का उपयोग, 
कोई कदम ठोस उठाना है जरूरी।
जान अनमोल है ना हमारी या किसी ओर की,
 नुकसान ना पहुंचे इस प्लास्टिक उपयोग से,
इसकी बंदिश रहेगी उपयोगी।।
पर्यावरण को दूषित करती, 
यह प्लास्टिक की गंदगी है कैसी.....

©Yogendra Nath #Noplastic#प्लास्टिक हटाओ
प्लास्टिक हटाओ,    पर्यावरण को दूषित करती, 
यह प्लास्टिक की गंदगी है कैसी।
बेखौफ इस्तेमाल करते हम,
इससे मासूम पंछियों पशुओं की ,
जान है जाती।।
नादान है वो बेचारे, 
प्लास्टिक में मौत बसी,
समझ की थोड़ी यह बंजर है जमीं ।
फर्ज कर्तव्य मानव भूल चुका, 
अपनी-अपनी सुविधाओं की होड़ में, 
मौत की दुकान है सजा दी।।
बंद हो यह प्लास्टिक का उपयोग, 
कोई कदम ठोस उठाना है जरूरी।
जान अनमोल है ना हमारी या किसी ओर की,
 नुकसान ना पहुंचे इस प्लास्टिक उपयोग से,
इसकी बंदिश रहेगी उपयोगी।।
पर्यावरण को दूषित करती, 
यह प्लास्टिक की गंदगी है कैसी.....

©Yogendra Nath #Noplastic#प्लास्टिक हटाओ