इक नज़र सहमी- सी हैं इक नज़र में साज़ हैं इक नज़र ख़ामोश-सी हैं इक नज़र में आवाज़ हैं दो शख्सियत लग रही हैं उसका रूप भी विकराल हैं कभी जल जीवन-सा है कभी जल यमराज है ©Deepak Dilwala #paani #बाढ़ #खामोशी #दर्द #अल्फ़ाज़ #ज़िन्दगी #कोरोनावायरस #महामारीकोरोना #समय #river