शक्ति की देवी, बल की पहचान, संसार में फैलाएं दिव्य ज्ञान। हर संकट में हैं साथ खड़ी, माँ कात्यायनी, करुणा से भरी। भक्तों का करती हैं उद्धार, सच्चे मन से जो करें पुकार। साहस, शक्ति और समर्पण से, जीवन को भर दें नव किरण से। हे माँ कात्यायनी, हमें आशीर्वाद दो, जीवन की राहों को प्रकाश से भर दो। आपकी कृपा से मिले सफलता का मान, आप हो सदा, हमारा अभिमान। ©Ajita Bansal #navratri devi maa