ज़िंदगी की बहुत सी राहें ऐसी होती है जहां अकेले ही जाना है,, अकेले आए हैं दुनिया में...!! और अकेले ही मर जाना है रुक कर इंतज़ार करूँ मैं तेरा...@@ तू ऐसा कौन सा चौथ का चाँद है जिसे बिना देखे मेरा व्रत ही बेकार है तुझे पाने के लिए थोडा ही चाहा था पगले,, बस तुझे चाहने के लिए चाहा था, के ज़िंदगी के हर मोड पर मुझे तू याद करे,, यादों से आज़ाद करना मुश्किल है थोडा पर मैं सिर्फ़ इतना चाहती हूँ के ज़िंदगी में एक दिन तो ऐसा आए के तू मुझे मेरी तरह प्यार करे©अरुणाkp® #walkingalone #पगले #मेरी_तरह