अनगिनत दीवारें खड़ी हैं हमारे चारों ओर जो दिखाई नहीं देती मगर अनुभव की जा सकती हैं उनकी ऊँचाइयाँ। जिससे होकर नहीं देखी जा सकती नई कल्पनाएँ , नए स्वप्न और नया जीवन । फिर कुछ विद्रोही चिंगारियाँ तोड़ डालती है इन अदृश्य दीवारों को नव साम्राज्य स्थापित करने के लिए। #rzmph #rzmph35 #दीवार #अनाम_ख़्याल #अनाम #रात्रिख़्याल #midnightthoughts #latenightthoughtbazaar