Nojoto: Largest Storytelling Platform

कॉलोनी का नाम है सिल्वर फॉर्म भर दो जनों की कॉलोनी

कॉलोनी का नाम है सिल्वर फॉर्म भर दो जनों की कॉलोनी है जहां मकानों को बंगाल कहने का चलन है हर बंगले में हैसियत के हिसाब से बगीचा कुत्ता कार्य और सन्नाटा है वहां भी इस कॉलोनी में रहते हैं पैसे वाले आदमी हैं किसी बड़े पद से रिटायर हुए हैं इसलिए आदतन हर आने-जाने वाले को अपना महत्व समझाते हैं तथा दिन भर इसमें आत्मविश्वास से भरे रहते हैं कि वह यहां के संरक्षक और तारणहार हैं उन्हें भी कुत्ता पाल रखा है रुचि नस्ल का जर्मनी शेफर्ड इस वजह से उनका आत्मसम्मान और बढ़ गया मुझे पढ़ा-लिखा समझते हैं इसलिए हाय हेलो हो जाती है सामने पढ़ ले जाते हैं तो नमस्कार करता हूं वह सिर्फ मुस्कुरा देता है उन्हें शुगर है इस बात को है इतने गर्व से बताते हैं कि मानव राष्ट्रपति पुरस्कार मिल गया हो कल मैंने स्वयं बस पूछ लिया कि आपको बूस्टर डोज लग गया है या नहीं अभी नहीं लगा अभी तो भीड़ होगी बाद में लगवा लेंगे मैंने कहा मैं तो आज ही लगवाने की सोच रहा हूं जब अस्पताल पहुंचा तो भीड़ थी मैं लाइन में लग गया मेरे ठीक आगे एक निपट ग्रामीण वृद्धि बैठी है ऊपर सुंदरी पहनी कानों में गमछा बांध पड़ा था बार-बार अपनी बीवी की कैसे बांधे हुए निकाल कर देखता और वापस रख रख लेता मैंने उसकी तरफ गौर से देखा तो मुस्कुराते हुए कहने लगा जो कि मैं बाबूजी उसका इशारा नोटों की तरफ था

©Ek villain #बूस्टर डोज

#roseday
कॉलोनी का नाम है सिल्वर फॉर्म भर दो जनों की कॉलोनी है जहां मकानों को बंगाल कहने का चलन है हर बंगले में हैसियत के हिसाब से बगीचा कुत्ता कार्य और सन्नाटा है वहां भी इस कॉलोनी में रहते हैं पैसे वाले आदमी हैं किसी बड़े पद से रिटायर हुए हैं इसलिए आदतन हर आने-जाने वाले को अपना महत्व समझाते हैं तथा दिन भर इसमें आत्मविश्वास से भरे रहते हैं कि वह यहां के संरक्षक और तारणहार हैं उन्हें भी कुत्ता पाल रखा है रुचि नस्ल का जर्मनी शेफर्ड इस वजह से उनका आत्मसम्मान और बढ़ गया मुझे पढ़ा-लिखा समझते हैं इसलिए हाय हेलो हो जाती है सामने पढ़ ले जाते हैं तो नमस्कार करता हूं वह सिर्फ मुस्कुरा देता है उन्हें शुगर है इस बात को है इतने गर्व से बताते हैं कि मानव राष्ट्रपति पुरस्कार मिल गया हो कल मैंने स्वयं बस पूछ लिया कि आपको बूस्टर डोज लग गया है या नहीं अभी नहीं लगा अभी तो भीड़ होगी बाद में लगवा लेंगे मैंने कहा मैं तो आज ही लगवाने की सोच रहा हूं जब अस्पताल पहुंचा तो भीड़ थी मैं लाइन में लग गया मेरे ठीक आगे एक निपट ग्रामीण वृद्धि बैठी है ऊपर सुंदरी पहनी कानों में गमछा बांध पड़ा था बार-बार अपनी बीवी की कैसे बांधे हुए निकाल कर देखता और वापस रख रख लेता मैंने उसकी तरफ गौर से देखा तो मुस्कुराते हुए कहने लगा जो कि मैं बाबूजी उसका इशारा नोटों की तरफ था

©Ek villain #बूस्टर डोज

#roseday
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator