बहोत दिल दुखाया है न पहचान के चेहरों ने अब अंजानो से रिश्ता जोड़े क्या ये जो यादें हैं अपनों की कहीं पीछे छोड़े क्या चलो अब संभल ही जाते हैं पहले अच्छे थे या बुरे ये तो पता नहीं मगर अब बदल ही जाते हैं वो जो आ जाता रहा सबकी बातों में कोई छोटा बच्चा होगा मै न लौटने वाला इस बार जो गया तो अब मुझे भूल जाना ही अच्छा होगा ©Nikhil kumar #bhuladenamujhe😁😁😁 #yun_hi