Nojoto: Largest Storytelling Platform

श्रीमन नारायण, नारायण हरि, हरि श्रीमन नारायण हीं,

श्रीमन नारायण, नारायण हरि, हरि 
श्रीमन नारायण हीं,, 
श्रीमन नारायण, नारायण हरि, हरि 
श्रीमन रहते वहीं,, 
मन में यहीं आस हैं जी, पूरा विश्वास भी
कभी तो आएंगे नारायण भी, मेरे भगवन भी
देंगे वो दर्शन अपने पावन, 
धन्य हो जीवन, धन्य मन भावन
प्रेम की भक्ति स्वीकारेंगे, 
अपने मन की हमको कहेंगे,
जीवन विश्वास हैं, मिलन की आस हैं 
कभी तो आएंगे नारायण भी, मेरे भगवन भी
तन, मन, धन सब उनको अर्पित 
जीवन सुमन उन्हीं को समर्पित,
ये जीवन हैं, देन तुम्हारी
जैसा चाहो, करवा लो गिरधारी 
प्रेम की प्यास हैं, दर्शन की आस हैं 
कभी तो आएंगे नारायण भी, मेरे भगवन भी
अपनी शरण में ले लो भगवन, 
तुम्हारी शरण हीं सबसे सही हैं, 
मन नहीं लगता मेरा यहाँ पर, 
हर पल बस तेरी हीं कमी हैं, 
दुनिया तो सब मतलब की हैं, ये दुनिया तेरी नहीं हैं,
तूने बनाया इनसानो को, 
फिर भी इंसानियत की बड़ी कमी हैं, 
तुम हीं तो हो प्रेम का सागर, अनंत गिरिधर नागर,
हरि की कथा अनंता, जीवन उन संग संता,
पथ पर कुसुम बिछे हो सारे, जब आए प्रिय कृष्ण हमारे
हर जगह हो चाँद सितारे, जब आए हरि, नारायण हमारे 
तुमसे हीं आस हैं, पूरा विश्वास हैं
कभी तो आएंगे नारायण भी, मेरे भगवन भी

©Divyanshi Triguna "Radhika"
  #NojotoHindi #श्रीमन नारायण
divyanshtriguna6465

Radheshyam

Bronze Star
New Creator